वाराणसी के इन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, 100 करोड़ रुपए आवंटित

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी के लोगों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा 100 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए हैं।

खबर के अनुसार वाराणसी के चौके, गोदौलिया, बेनियाबाग, बंगाली टोला आदि इलाकों से मेट्रो रेल परियोजना गुजरेगी। पहले फेल में बीएचयू से भेल तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद अन्य इलाकों में भी मेट्रो चलाया जायेगा। 

बता दें की सरकार ने पहले फेज में बीएचयू से भेल तक मेट्रो लाइन बिछानें को लेकर 100 करोड़ का बजट आवंटित किया हैं। इस पैसे से मेट्रो परियोजना से संबंधित काम किया जायेगा और जल्द से जल्द मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

वाराणसी में मेट्रो के निर्माण होने से लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ शहर में जाम की समस्या उत्पन नहीं होगी और लोगों को जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। वहीं वाराणसी में लोग बहुत जल्द रोप-वे से भी सफर कर सकेंगे, इसका निर्माण कार्य चल रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment