खबर के अनुसार राजस्व विभाग ने जमीन की खतौनी को यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर अपडेट कर दिया हैं। आप यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा जमीन की खतौनी को निकाल सकते हैं।
बता दें की इससे इन जिलों के किसानों को जमीन खतौनी निकालने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें, इससे समय और पैसा दोनों खर्च होता था। लेकिन अब आप फ्री में ऑनलाइन के द्वारा आसानी से खतौनी डाऊनलोड कर सकते हैं।
यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, संभल और रामपुर में फ्री निकालें खतौनी?
1 .अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल को ओपन करें।
2 .इसके बाद भूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
3 .आप सीधे वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp को सर्च कर सकते हैं।
4 .इस वेबसाइट पर आप जनपद, तहसील, गांव के नाम को सही-सही चुने।
5 .अब आप जमीन का खाता-खसरा नंबर, गाटा संख्या या खातेदार के नाम से खतौनी को फ्री में निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment