खबर के अनुसार कानपुर में बनने वाले रिंग रोड को बिठूर से उन्नाव जिले को जोड़ने के लिए 3.4 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जायेगा। इस सड़क पुल के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर जारी होगा। साथ ही साथ मंधना से उन्नाव जिले में आटा तक रिंग रोड के लिए भी टेंडर जारी होगा।
बता दें की एनएचएआई के द्वारा कानपुर शहर के चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण होना हैं। कानपुर नगर, देहात और उन्नाव जिले में 93 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनेगा। इसमें तीन हिस्से का टेंडर जारी कर दिया गया हैं। जबकि चौथे हिस्से का टेंडर निकाला जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में रिंग रोड के निर्माण होने से कानपुर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही साथ अन्य कई जिलों के लोगों को भी इस रिंग रोड के निर्माण होने से फायदा होगा। वहीं लोगों का आवागवन भी सुगम हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment