यूपी के लखनऊ-सीतापुर समेत 19 जिलों में जमा नहीं होंगे बिजली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 मार्च तक यूपी के लखनऊ-सीतापुर समेत 19 जिलों में बिजली बिल जमा नहीं हो पायेगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं ताकि बिजली उपभोक्ता को किसी तरह की परेशानी ना हो। 

खबर के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में 25 फरवरी शाम 6 बजे से 4 मार्च की दोपहर 12 बजे तक बिलिंग काउंटर और ऑन लाइन सिस्टम बंद रहेगा। वहीं ऑटोमैटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बता दें की 4 मार्च तक प्रदेश के 19 जिलों के शहरी इलाकों में काउंटर पर बिल जमा नहीं होगा। बिल संशोधन कार्य नहीं नहीं किये जाएंगे। नाम परिवर्तन, लोड बढ़ाने सहित कई कार्य भी प्रभावित रहेगा। इसको लेकर निर्देश जारी किया गया हैं। 

इन जिलों में नहीं जमा होंगे बिजली बिल। 

लखनऊ, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली।

0 comments:

Post a Comment