खबर के अनुसार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को दो माह तक बढ़ा दिया हैं। अब ये ट्रेन अप्रैल महीने तक चलेगी। हालांकि अब टनकपुर-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन मथुरा कैंट तक ही जाएगी।
टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर ट्रेन 29 अप्रैल तक चलेगी?
ट्रेन नंबर 05062 : टनकपुर-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन मथुरा कैंट से दोपहर 1:57 बजे खुलेगी और 5:23 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05061 : मथुरा जंक्शन-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 29 अप्रैल तक किया जाएगा। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 05042: टनकपुर-इज्जतनगर स्पेशल केवल बुधवार को टनकपुर से सुबह पांच बजे चलकर सात बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05041 : इज्जतनगर-टनकपुर स्पेशल का संचालन अब 30 अप्रैल तक होगा। यह ट्रेन इज्जतनगर से शाम 5:45 बजे चल कर 8:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment