खबर के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) में पंजीकृत सभी गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा निजी केंद्रों पर भी मिलेगी। महिलाएं निजी केंद्र पर जा कर भी फ्री में अपनी जांच करा सकती हैं।
बता दें की लखनऊ के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं हैं। जिसके कारण गर्भवती महिलाएं निजी केंद्रों पर जांच कराने जाती हैं। जिससे उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसी को देखते हुए निजी केंद्रों पर भी फ्री जांच की सुविधा मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस सन्दर्भ में सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं की निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के लिए ई- वाउचर की सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि गर्भवती महिलाएं ई- वाउचर के जरिए निजी सेंटर पर अल्ट्रासाउंड जांच करा सके।
0 comments:
Post a Comment