यूपी के बहराइच में 27 फरवरी से रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बहराइच से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच में 27 फरवरी से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की कि राजकीय आईटीआई नानपारा में 27 फरवरी, बहराइच में 28 फरवरी और ब्लाक सभागार मिहींपुरवा में 01 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। 

बता दें की इस रोजगार मेला में कई तरह की छोटी-बड़ी कंपनियां भाग लेगी और युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देगी। इस मेला में 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, पीजी, डिप्लोमा पास युवा अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत या नान पंजीकृत अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और इंटरव्यू देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment