बिहार लोक सेवा आयोग को 49 हजार और कर्मचारी चयन आयोग को 2900 पदों पर भर्ती को लेकर अधियाचना भेजी जा चुकी है। वहीं प्रधान शिक्षकों के 40,506 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। जबकि 7360 कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत किये जा चुके हैं।
वहीं बिहार पुलिस में 75,543 और 90 हजार शिक्षकों में से 42 हजार की नियुक्ति हो गई हैं। जबकि 522 शिक्षकों की नियुक्ति अभियंत्रण महाविद्यालयों में की जा चुकी है। वित्त मंत्री ने बजट सत्र के दौरान स्वरोजगार के लिए अनुदान और ऋण उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी जानकारी दी हैं।
आपको बता दें की बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने बताया की नवाचार के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी दी गई है। इससे युवाओं को नए स्टार्टअप खोलने में आसानी हो रही हैं। इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment