यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक होली को ध्यान में रखते हुए यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार डीजीपी डीएस चौहान ने होली आदि पर्वों को ध्यान में रखते हुए आगामी पांच मार्च से दस मार्च तक प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। इसको लेकर डीजीपी के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

आपको बता दें की डीजीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के छुट्टियों को रद्द करने का आदेश प्रदेश के समस्त डीजी, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट को भेज दिया है। ताकि इस आदेश का पालन किया जा सकें। 

हालांकि विशेष परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर अवकाश दिया जा सकेगा। इसको लेकर भी जिलों के पुलिस कप्तानों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी विशेष परिस्थितियों में छुट्टी मिल सके।

0 comments:

Post a Comment