यूपी के आजमगढ़, मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के 25% किसानों को नहीं मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। लेकिन यूपी के आजमगढ़, मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के 25% किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा। क्यों की इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की हैं। 

खबर के अनुसार सरकार ने किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। बता दें की सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की थी। लेकिन अभी तक 25 फीसदी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई हैं। 

अब इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त से वंचित होना पड़ सकता है। क्यों की सरकार ने साफ कर दिया हैं की किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराना होगा। तभी पैसों की राशि दी जाएगी। 

दरअसल उत्तर प्रदेश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो आयकर भरते हैं और वो पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं। वहीं कई किसानों की मौत हो गई हैं लेकिन उनके नाम पर किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा हैं। इसी को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य किया हैं।

0 comments:

Post a Comment