UP: प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

UP NEWS : होली के अवसर पर घर जानें की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। साथ ही साथ इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  गाड़ी संख्या 01907 व 01908 प्रयागराज-आनंद विहार होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया हैं।

प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 01907: प्रयागराज-आनंद विहार होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 मार्च व 12 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से शाम 6:45 बजे खुलेगी और फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ होते हुए सुबह सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 01908: आनंद विहार-प्रयागराज होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 मार्च और 13 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल व फतेहपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक करें।

0 comments:

Post a Comment