जयपुर से अहमदाबाद-दिल्ली-मुंबई समेत इन रूट पर चलेगी 9 बसें, जानें किराया

न्यूज डेस्क: बस से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर-अहमदाबाद-दिल्ली-मुंबई समेत कई रूट पर 9 बसों का परिचालन शुरू हो गया हैं। आप टिकट लेकर इन बसों से यात्रा कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार राजस्‍थान रोडवेज ने 9 अलग-अलग रूटों पर सुपर लग्‍जरी बसों का संचालन शुरू किया हैं। रोडवेज के द्वारा विभिन्‍न रूट पर 9 बसों का परिचालन किया जा रहा हैं। इसके लिए इन सुपर लग्‍जरी बसों का किराया भी जारी कर दिया गया हैं।

आपको बता दें की इन सुपर लग्‍जरी बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। क्यों की होली के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही हैं। जिसके कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में आप इन सुपर लग्‍जरी बसों से यात्रा कर सकते हैं। 

जयपुर से अहमदाबाद-दिल्ली-मुंबई समेत इन रूट पर चलेगी 9 बसें, जानें किराया। 

जयपुर-कोटा वाया बूंदी : किराया 453 रुपये। 

जयपुर-हरिद्वार वाया दिल्ली : किराया 1156 रुपये।

जयपुर-लखनऊ वाया कानपु : किराया 1141 रुपये। 

जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़ : किराया 616 रुपये। 

जयपुर-दिल्ली वाया दौसा-सोहना : किराया 790 रुपये।

जयपुर-अहमदाबाद वाया चित्तौड़गढ़, उदयपुर : किराया 1173 रुपये।

जयपुर-वापी-कल्याण (मुंबई) वाया आबू रोड, वडोदरा : किराया 2048 रुपये।

0 comments:

Post a Comment