गुजरात के सूरत, राजकोट, अमरेली समेत 10 जिलों में होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में रविवार को मानसून ने दस्तक दे दी हैं। इससे सूरत, राजकोट, अमरेली समेत 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार आज यानि की सोमवार को राजकोट, जामनगर, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, मेहसाणा, दाहोद, भावनगर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

वहीं मंगलवार को गुजरात के सूरत, भरूच, एवं सोमनाथ जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि बुधवार और गुरुवार को वडोदरा, छोटाउदेपुर जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक गुजरात की 82 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। आज भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment