खबर के अनुसार इससे पहले बिहार में खेत के रसीद काटने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आसानी के साथ खेत का रसीद काट सकते हैं।
बिहार में अब मोबाइल से काटे खेत का रसीद?
स्टेप-1 .मोबाइल फोन में गूगल को ओपन करें।
स्टेप-2 .अब बिहार भूमि को सर्च कर Online Lagan पर क्लिक करें।
स्टेप-3 .इसके बाद आप अब ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें।
स्टेप-4 .अब आपके समने एक फॉर्म खुलेगा, उसमे लगान विवरण भरकर खोजें।
स्टेप-5 .अब रैयत का नाम देखें और ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-6 .इसके बाद पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट कर, ऑनलाइन के द्वारा लगान को जमा करें।
स्टेप-7 .अब आप जमीन के रसीद को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। आप इसका इतेमाल सभी जगह कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment