रांची में Certified Security Screener के 23 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: रांची में Certified Security Screener के 23 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Certified Security Screener

पदों की संख्या : कुल 23 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से  10+2 / Intermediate/ 12th आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन शुल्क : General/OBC/EWS category के लिए आवेदन शुल्क 1,000/- रुपया। जबकि SC/ST category के लिए 800/- रुपया निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.aai.aero/en/recruitment/release/358145

वेतनमान : 15000 रुपया प्रतिमाह। 

नौकरी करने का स्थान : रांची।

0 comments:

Post a Comment