गुजरात के सूरत, वडोदरा, जूनागढ़ समेत इन जिलों में होगी बारिश

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के सूरत, वडोदरा, जूनागढ़ समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार अगले पांच दिनों तक गुजरात के सूरत, डांग, तापी, नर्मदा, छोटा उदयपुर, नवसारी, पंचमहाल, वलसाड, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ आदि जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। वहीं अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की शनिवार को पंचमहाल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई हैं। वहीं सूरत और वडोदरा में भी कही-कही पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई हैं। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात के सभी जिलों में बहुत जल्द मानसून की बारिश होगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें की आणंद शहर सहित पूरे जिले में मूसलाधार बारिश होने से ठंडक फैल गई है और लोगों से गर्मी से राहत मिली हैं।

0 comments:

Post a Comment