बिहार के बक्सर, मुंगेर, भागलपुर समेत 16 जिलों की 10 सड़कें होगी चौड़ी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर, मुंगेर, भागलपुर समेत 16 जिलों की 10 सड़कें चौड़ी की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा।

खबर के अनुसार में एशियन डवलपमेंट बैंक की मदद से करीब 462.065 किमी लंबाई में 5153.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 10 स्टेट हाइवे (एसएच) की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे इन सड़कों पर लोगों को आने-जानें में सुविधा होगी। 

बिहार के बक्सर, मुंगेर, भागलपुर समेत 16 जिलों की 10 सड़कें होगी चौड़ी?

बक्सर जिले में ब्रह्मपुर-कोरनसराय-इटारही-सरंजा-जलीलपुर रोड बनेगी।

भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड करीब 32.3 किमी लंबाई में बनेगी।

मधुबनी जिले में मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खूटौना रोड करीब 41.1 किमी लंबाई में बनेगी।

सारण और सिवान जिले में छपरा-मांझी-दरौली-गुठगुनी रोड करीब 71.6 किमी लंबाई में बनेगी।

सुपौल और अररिया जिले में गणपतगंज से पवराहा रोड एसएच-92 करीब 53.5 किमी लंबाई में बनेगी।

मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-औराई रोड के बीच पुल और एप्रोच रोड करीब 0.915 किमी लंबाई में बनेगी।

इटारही-बक्सर रोड और उजियारपुर-कुकुराहा-जमुवन-धरमपुरा-इंदोर-समधा रोड करीब 80 किमी बनेगी।

मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में एसएच-52 सीतामढ़ी-बेनीपट्टी-पुपरी रोड करीब 51.35 किमी लंबाई में बनेगी।

मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में धौरइया-इंग्लिश मोड़-असरगंज रोड करीब 58 किमी लंबाई में बनेगी बनेगी।

सीतामढ़ी और दरभंगा जिले में एसएच-97 अतरबेल (एनएच-57)-जाले-घोघराचट्टी (एसएच-52) सड़क करीब 31.7 किमी लंबाई में बनेगी।

गया और नवादा जिले में एनएच-82 के वाणगंगा-जेठियन-गेहलौर से एनएच-82 बिदस तक सड़क करीब 41.6 किमी लंबाई में बनेगी।

0 comments:

Post a Comment