खबर के अनुसार आज यानि की मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देसी गायों को पालने के लिए अनुदान देने की घोषणा की।
बता दें की बिहार में दो-चार देसी गाय की डेयरी इकाई लगाने के लिए सरकार के द्वारा 75 फीसदी तक अनुदान दिया जायेगा। वहीं 15 से 20 देसी गायों की डेयरी इकाई की स्थापना के लिए सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
नीतीश सरकार ने इसके लिए 37.50 करोड़ का बजट जारी करने की मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से राज्य के लोग देसी गाय का पालन कर सकते हैं। इससे दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी आएगी और लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
0 comments:
Post a Comment