जौनपुर, प्रयागराज, वाराणासी, मऊ से चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने जौनपुर, प्रयागराज, वाराणासी, मऊ से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। औंड़िहार स्टेशन यार्ड के नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया हैं। 

जौनपुर, प्रयागराज, वाराणासी, मऊ से चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द?

ट्रेन नंबर 05376 : गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 जून, 2023 को गोंडा से रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05137 : मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से 29 व 30 जून, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 05143 : औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 29 जून, 30 जून एवं 01 जुलाई,2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05144 : जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी जौनपुर से 29, 30 जून एवं 01 जुलाई, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05133 : औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 30 जून एवं 01 जुलाई, 2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05134 : जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी जौनपुर से चलने वाली 30 जून एवं 01 जुलाई, 2023 को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05428 : वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 29 जून से 01 जुलाई, 2023 तक रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05427 : आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 30 जून से 02 जुलाई,2023 तक रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05138 : प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 30 जून एवं 01 जुलाई, 2023 को रद्द रहेगी।

0 comments:

Post a Comment