बक्सर : बिहार में जमीन सर्वे से होंगे 7 बड़े लाभ

बक्सर : बिहार के कई जिलों में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 1950 के बाद पहली बार बिहार में जमीन सर्वे का कार्य हो रहा है। अगर यह सर्वे का काम पूरा हो गया तो इससे लोगों को जमीन की सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही साथ इससे जमीन से संबंधित विवाद भी खत्म होंगे।

बिहार में जमीन सर्वे से होंगे 7 बड़े लाभ?

1 .जमीन सर्वे से जमीन पर चल रहे पारिवारिक विवाद खत्म होगा।

2 .बिहार में जमीन सर्वे के दौरान जमीन के जीवित रैयत के नाम से नया खतियान तैयार किया जायेगा।

3 .जमीन का सर्वे नंबर या कॉलोनी का नाम डालते ही चंद मिनट में रजिस्ट्री की डिटेल सामने आ जाएगी। 

4 .रजिस्ट्री किसके नाम है, कितनी पुरानी है और कब हुई थी इन सब का पूरा ब्योरा ऑनलाइन के द्वारा मिल जायेगा।

5 .इस सर्वे से जमीन का नया नक्शा बनाया जायेगा और जमीन की खरीद बिक्री होने पर जमीन का नक्शा अपडेट होता रहेगा।

6 .जमीन सर्वे के बाद जमीन खरीद बिक्री में धोखाधड़ी नहीं होगी और लोगों को आसानी से जमीन की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी।

7 .बिहार में जमीन सर्वे के बाद जमीन का कागज डिजिटल प्रारूप में रका जाएगा और जमीन की खरीद बिक्री के बाद खतियान अपडेट होता रहेगा।

0 comments:

Post a Comment