बक्सर : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4568 पदों पर भर्ती

बक्सर : बिहार के नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4568 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 

खबर के अनुसार विभाग ने तकनीकी चयन आयोग और बिहार कर्मचारी चयन आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा लेने का जिम्मा सौंपा है। जल्द ही इन सभी पदों पर भर्ती को लेकर चयन आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। 

बता दें की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें की विभाग ने अगस्त के अंत तक सभी प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इन पदों पर होगी भर्ती?

फार्मासिस्ट के 1539 पद। 

ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पद।

एक्स-रे तकनीशियनों के 803 पद। 

शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट) के 1096 पद।

अस्पतालों में अन्य कार्य निष्पादन के लिए 967 लिपिक के पद। 

0 comments:

Post a Comment