खबर के अनुसार यह अनुदान दूसरे राज्यों जैसे की पंजाब से साहीवाल, राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गीर प्रजाति की देशी गाय की खरीद पर सरकार के द्वारा ये अनुदान दिया जायेगा। इसका लाभ लेकर किसान गाय की खरीद कर सकते हैं।
बता दें की दुग्ध आयुक्त व मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि दूसरे राज्यों से देशी गाय की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। गाय खरीदने पर उन्हें परिवहन, ट्रांजिट बीमा व पशु बीमा समेत अन्य चीजों पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
दरअसल पंजाब से साहीवाल, राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गीर प्रजाति की देशी गाय दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती हैं। इसके पालन से दूध के उत्पादन में तेजी आएगी और इससे किसानों का आय भी बढ़ेगा।
0 comments:
Post a Comment