यूपी के बांदा, बाराबंकी, बरेली से लेकर गोंडा तक भारी बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बांदा, बाराबंकी, बरेली से लेकर गोंडा तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर यूपी के अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर के आसपास के जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। 

वहीं यूपी के बांदा, बाराबंकी, बरेली, इटावा, चित्रकूट, अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर,  बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और  गोंडा में भी बारिश होने की संभावना हैं।

जबकि यूपी के मेरठ, प्रयागराज, शामली, सीतापुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मीरजापुर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, और श्रावस्ती जिले में भी भारी बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment