पटना, पूर्णिया, बक्सर समेत सभी जिलों में वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया, बक्सर समेत जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों के लोगों को सावधान किया हैं।

खबर के अनुसार मंगलवार को बिहार के सभी जिलों में वज्रपात के साथ साथ मेघा गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कई इलाकों में हवाएं चल सकती हैं। 

आपको बता दें की बिहार में फिलहाल मानसून की गति काफी कमजोर हो गई हैं। जिसके कारण भारी बारिश होने की स्थिति उत्पन नहीं हो रही हैं। राज्य के कई जिलों के किसान फिलहाल धान की रोपनी करने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 25 जून को मानसून प्रदेश के सभी जिलों में प्रवेश कर गया हैं। लेकिन अच्छी बारिश का सिलसिला जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा। बताया जा रहा हैं इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश होने की पूरी संभावना हैं।

0 comments:

Post a Comment