खबर के अनुसार श्रम संसाधन विभाग ने इस साल 37 रोजगार मेला आयोजन करने का फैसला किया हैं। यह मेला प्रखंड और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। यहां 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा आदि पास युवाओं को नौकरी मिलेगी।
पटना, बक्सर, भोजपुर समेत इन जिलों में लगेगा जॉब कैंप?
28 जून को सीतामढ़ी में, 30 जून को शिवहर में।
6 व 7 जुलाई को भागलपुर में, 14 व 15 जुलाई को पटना में।
24 व 25 जुलाई को मुंगेर में, 28 व 29 जुलाई को गया में।
13 व 14 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में, एक व दो नवम्बर को छपरा में।
28 व 29 नवम्बर को पूर्णिया में, 7 व 8 दिसम्बर को सहरसा में।
तीन जुलाई को बेतिया, पांच जुलाई को मोतिहारी, आठ जुलाई को बक्सर में।
10 जुलाई को भेाजपुर, 12 जुलाई को बेगूसराय और 13 जुलाई को खगड़िया में।
17 जुलाई को नालंदा, 19 जुलाई को लखीसराय, 21 को जहानाबाद, 26 को बांका में।
31 जुलाई को अरवल, दो अगस्त को नवादा, तीन को शेखपुरा, चार को जमुई, सात को औरंगाबाद में।
9 अगस्त को रोहतास (डालमियानगर) और 11 अगस्त को भभुआ (कैमूर) में 16 अक्टूबर को समस्तीपुर में।
18 को गोपालगंज, 20 को सीवान, छह नवम्बर को किशनगंज, आठ नवम्बर को अररिया, 10 नवम्बर को कटिहार, एक दिसम्बर को सुपौल और चार दिसम्बर को मधेपुरा में।
0 comments:
Post a Comment