न्यूज डेस्क: अगर आप पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि GD कॉन्स्टेबल, IRBn कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का नाम : पदों की संख्या :
वनपाल - 159 पद
हेड कॉन्स्टेबल (RT) - 17
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) - 195
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) तिरप- 12
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) लोंडिंग -15
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) चांगलांग -21
फायरमैन ग्रेड सी - 21
कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष - 225
कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला - 172
कॉन्स्टेबल IRBn - 29
वन रक्षक -10
खनिज रक्षक - 05
एच / सी चालक - 40
कॉन्स्टेबल चालक (सिविल पुलिस) - 23
इन पदों के लिए योग्यता :
वनपाल - 12वीं विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
हेड कॉन्स्टेबल (RT) - PCM के साथ 10वीं-12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) - 10वीं पास होना जरूरी है।
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) तिरप - 10वीं पास होना जरूरी है।
हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) लोंडिंग -10वीं पास होना जरूरी है।
हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) -10वीं पास होना जरूरी है।
फायरमैन ग्रेड सी - 10वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष - 10वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला - 10वीं पास (सामान्य / एपीएसटी) होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल IRBn - 10वीं पास और बैंड / बिगुल खेलने में ज्ञान
फारेस्ट गार्ड -10वीं पास होना जरूरी है।
खनिज गार्ड - 10वीं पास होना जरूरी है।
एच/सी ड्राइवर - 10वीं पास और मोटर वाहन लाइसेंस जरूरी।
कॉन्स्टेबल चालक (सिविल पुलिस) - मोटर वाहन लाइसेंस के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क:
APST उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क :रु. 100 / -
सामान्य उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : रु. 150 / -
आवेदन कैसे करे।
आधिकारिक वेबसाइट www.appsb.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें।
0 comments:
Post a Comment