न्यूज डेस्क: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण धीरे धीरे पूरी दुनिया में अपना पैर पसार रहा हैं। डब्लूएचओ ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है और एक बड़ी महामारी का रूप ले सकते हैं।
आपको बता दें की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने 30 जनवरी 2020 को चीन में फैले कोरोना वायरस (Corona virus) को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है और दुनिया के सभी देशों को एक जुट होकर इस वायरस से लड़ने की सलाह दी ताकि इससे छुटकारा मिल सके।
एक ताजा रिपोट के अनुसार दुनिया के लगभग 20 से ज्यादा देशों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी हैं। जो इंसान के लिए खतरनाक हैं। डब्लूएचओ ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा है कि अभी तक चीन से निकले कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में करीब-करीब 10,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन में इस वायरस की वजह लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक चीन के अतिरिक्त पूरी दुनिया के करीब-करीब 20 देशों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। थाईलैंड में 14, जापान में 11, सिंगापुर में 10, दक्षिण कोरिया में चार, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में सात-सात, अमेरिका और फ्रांस में पांच-पांच , जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में चार-चार और कनाडा में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त वियतनाम में दो, कंबोडिया, फिलिपींस, नेपाल, श्रीलंका, भारत और फिनलैंड में एक-एक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है।

0 comments:
Post a Comment