न्यूज डेस्क: एयर इंडिया में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 160 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट समेत अन्य कई पद शामिल हैं। आप इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंटरव्यू की तिथि।
इंटरव्यू का आयोजन पदों के अनुसार 10 और 11 मार्च 2020 को होगा।
जूनियर एग्जिक्यूटिव (टेक्निकल),
पदों की संख्या : 10
योग्यता : मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई डिग्री होनी चाहिए।
वेतन : 25,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
मैनेजर-फाइनेंस,
पदों की संख्या : 01
योग्यता : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अथवा इंस्टीट्यूट कोस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए/सीएस की परीक्षा पास होना चाहिए।
वेतन : 50,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
ऑफिसर-अकाउंट्स,
पदों की संख्या : 01
योग्यता : सीए/आईसीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो अथवा फाइनेंस में एमबीए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतन : 32,200 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
जूनियर एग्जिक्यूटिव (पैक्स),
पदों की संख्या : 10
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ एमबीए डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में छह वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 25,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
जूनियर एग्जिक्यूटिव (एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन),
पदों की संख्या : 06
योग्यता : एचआर/पर्सनेल मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ एमबीए अथवा समकक्ष डिग्री प्राप्त हो। अथवा किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 25,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
असिस्टेंट-अकाउंट्स,
पदों की संख्या: 02
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही फाइनेंस से जुड़े कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 21,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
पैरामेडिकल एजेंट-कम-केबिन सर्विस एजेंट,
पदों की संख्या : 12
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही नर्सिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा बीएससी (नर्सिंग) डिग्री होनी चाहिए।
वेतन : 21,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
सीनियर कस्टमर एजेंट,
पदों की संख्या : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में छह वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतन : 21,790 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
कस्टमर एजेंट,
पदों की संख्या : 100
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
वेतन : 21,300 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
चयन प्रक्रिया :
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयन वॉक-इन-स्क्रीनिंग/इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया।
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (www.airindia.in) पर जा कर आवेदन करें।
0 comments:
Post a Comment