अंतरिक्ष में जंग की तैयारी कर रहा भारत, चीन को मिनटों में चटा देगा धूल

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी अमेरिका से भी आगे निकलती जा रही हैं। जिससे दुनिया की बड़ी बड़ी महाशक्तियां भारत की ताकत को पहचानने लगी हैं। आज का भारत स्पेस वॉर में चीन से कहीं आगे निकल चूका हैं। जो चीन के लिए एक बड़ी समस्या हैं। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारत अतंरिक्ष के खतरों से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी कर रखा हैं। भारत ने एंटी-सैटलाइट (A-Sat) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था और हाल ही में ट्राई सर्विस डिफेंस स्पेस एजेंसी की शुरुआत भी की थी। भारत के इस बढ़ते कदम से चीन की हवा टाइट हो गई हैं। 

जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष की जंग में चीन को टक्कर देने के लिए  इस युद्धाभ्यास में सेना के अधिकारी और कई स्पेस वैज्ञानिक हिस्सा लिए थे। अमेरिकी थिंक टैंक के एक रिपोट की मानें तो भारत का एंटी-सैटलाइट (A-Sat) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण चीन के लिए एक बड़ी चेतावनी था। 

भारत ने पृथ्वी की कक्षा में 283 किमी की ऊंचाई पर 740 किलोग्राम की माइक्रोसेट-आर उपग्रह को नष्ट करने के लिए 19-टन की इंटरसेप्टर मिसाइल (LEO) लॉन्च किया था। भारत को टक्कर देने के लिए चीन भी लगातार अंतरिक्ष में मौजूद सेटेलाइट को नष्ट करने की ताकत रखने वाली मिसाइलों पर जोर दे रहा है। लेकिन भारत अंतरिक्ष की जंग में चीन से आगे निकल गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment