न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस के कारण बिहार के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैं। वहीं राज्य के प्राइवेट स्कूल बच्चों और उनके अभिभावकों पर मोटी फीस को लेकर दवाब बनाने लग गए हैं। जिसके कारण अभिभावकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कई अभिभावकों ने इस सन्दर्भ में डीएम से शिकायत की हैं। साथ ही साथ इसको लेकर विधायक से भी बात की हैं। विधायक अजीत शर्मा ने स्कूल संचालकों से भी कम से कम 75 प्रतिशत स्कूल फीस की राशि माफ करने की अपील की हैं।
आपको बता दें की उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर निजी स्कूलों ले फीस पर रोक लगाने की मांग की हैं ताकि राज्य में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोका जा सके। अभिभावकों का कहना है की लॉकडाउन के कारण कमाई का जरिया भी बंद हो चुका है। इस स्थिति में स्कूल का फीस कैसे भर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment