न्यूज डेस्क: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल द्वारा 30 सितम्बर 2020 तक चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31 अक्तूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्री इन ट्रेनों से यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
रेलवे ने घोषणा की है की इन ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। लेकिन यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ यात्रियों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का भी पालन करना होगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है।
1 .05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल।
2 .03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल।
3 .03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया)
4 .03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल।
5 .02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल।
इन ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑनलाइन के द्वारा टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। IRCTC के वेबसाइट पर टिकट मिल रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment