खबर के मुताबिक रूस ने एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित की हैं जो आवाज़ की गति से 20 गुना तेज चलती हैं। वर्तमान समय में दुनिया के किसी भी देश के पास इतनी ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं हैं। इससे रूस की ताकत में जबरदस्त वृद्धि हुई हैं।
आपको बता दें की परमाणु हथियारों से लैस ये मिसाइलें आवाज़ की गति से 20 गुना तेज़ी से उड़ सकती हैं। जानकार बताते हैं की रूस का ये हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम "वायुमंडल से होते हुए" ये किसी भी मिसाइल रक्षा सिस्टम को चुनौती दे सकता है।
इस मिसाइल के कारण रूस की ताक़त अपने प्रतिद्वंदी देशों के मुक़ाबले काफी ज्यादा हो जाएगी। इस मिसाइल की पहली खेप रूसी सेना में शामिल भी कर लिया हैं। रूस इस हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम को और भी ज्यादा घातक बना रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment