1 .भारत के किस राज्य में कोई ग्रामीण बैंक नहीं है?
उत्तर : सिक्किम और गोआ
2 .किस देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है?
उत्तर : इजराइल
3 .किस देश में हाल ही में, दुनिया का पहला Happiness Museum खुला है?
उत्तर : डेनमार्क
4 . किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना’ की शुरुआत की है?
उत्तर : गुजरात
5 .किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, छात्रों के लिए U-Rise Portal लांच किया है?
उत्तर : उतरप्रदेश
6 .किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मोक्ष कलश योजना-2020’ को मंजूरी दी है?
उत्तर : राजस्थान
7 .संयुक्त अरब अमीरात भारत को कितनी कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा?
उत्तर : 93 हजार
8 .एपल कंपनी आज से भारत में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत कर रहा है, इस स्टोर को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर : एपल स्टोर ऑनलाइन
9 .भारतीय संविधान में ‘न्यायिक पुनरावलोकन' का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?
उत्तर : यू.एस.ए.
10 .यदि B = 2, MAT = 34 है तब JOGLEX = ?
उत्तर : ?? इसका जवाब आप दें।
0 comments:
Post a Comment