स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य के 38 जिलों में कोरोना के सर्वाधिक 662 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार इस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए कई बड़े कदम भी उठा रही हैं।
शुक्रवार को बिहार के पटना में सबसे ज्यादा 35 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं भागलपुर में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि जहानाबाद में 30 और मुंगेर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में 24-24 पॉजिटिव कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं बिहार के औरंगाबाद में 22, रोहतास में 16, सारण व नवादा में 14-14 और वैशाली में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सीवान, भोजपुर व बेगूसराय में 11-11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं पश्चिम चंपारण व नालंदा में 10-10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।

0 comments:
Post a Comment