बिहार के एक गांव में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव, गांव हुआ सील

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की रफ़्तार लोगों को डरा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के एक गांव में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके कारण गांव में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं ताकि कोरोना का संक्रमण ज्यादा लोगों में ना फैले।

खबर के मुताबिक नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत स्थित बिलारपुर गांव में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इससे गांव में हड़कंप मच गया हैं तथा आस-पास के इलाकों में भी लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।

बता दें की कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने गांव की गलियों को सील कर दिया हैं। साथ ही साथ गांव के स्कूल में बनाए गये आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों कों रखा गया है। गांव में मेडिकल टीम को भी भेजा गया हैं।

दरअसल गांव के कुछ लोगों की तबीयत अचानक खराब हुई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी। इसके बाद मेडिकल की टीम तुरंत गांव पहुंची और लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमे कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। 

0 comments:

Post a Comment