बिहार में घर का बंटवारा करते समय ध्यान रखें 5 बातें
1 .बिहार में घर का बंटवारा करते समय आप सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर पंचनामा जरूर बनाये। इस पंचनामें पर सभी भाइयों की सहमति दर्ज करें।
2 .घर बंटवारे के दौरान आप सभी भाइयों के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच और अपने वार्ड के पंच को मौजूद रखें और स्टाम्प पेपर पर उनकी की सहमति लें।
3 .सरकारी आदेश के मुताबिक घर में बंटवारे के बाद आपके हिस्से में जो जमीन आती हैं उसकी रजिस्ट्री अपने नाम से कराये।
4 .जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से कराने के बाद भविष्य में कोई भी व्यक्ति आपके जमीन का दावा नहीं कर सकता हैं।
5 .बता दें की घर बंटवारे के बाद आपने हिस्से में जो भी जमीन आएगी उसकी रजिस्ट्री के लिए मात्र 100 रुपये खर्च होंगे। इससे भविष्य में कोई झगड़ा नहीं होगा।

0 comments:
Post a Comment