बिहार जमीन सर्वे में पांच कागजों की पड़ेगी ज़रूरत

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन सर्वे का काम किया जा रहा हैं। इस सर्वे के बाद सरकार जीवित रैयत के नाम से जमीन का खतियान बनाएगी। साथ ही साथ जमीन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन की जाएगी। इस जमीन सर्वे में लोगों को पांच कागजातों की ज़रूरत होगी।

बिहार जमीन सर्वे में पांच कागजों की पड़ेगी ज़रूरत। 

1 .वंशावली फॉर्म : वैसे लोग जनका जमीन दादा, परदादा या किसी ऐसे व्यक्ति के नाम हैं जो जीवित नहीं हैं। उन्हें वंशावली फॉर्म की ज़रूरत होगी।

2 .आधार कार्ड : बिहार जमीन सर्वे के दौरान आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी। इसलिए आप इसका फोटो कॉपी करा कर रख लें।

3 .जमीन केवाला: अगर आपने जमीन खुद खरीदी हैं तो आप जमीन का केवाला दिखाकर जमीन सर्वे करा सकते हैं। इसकी फोटो कॉपी करा लें।

4 .खतियान : अगर आपके पास जमीन का खतियान मौजूद हैं तो आप इस दस्तावेज से भी जमीन का सर्वे करा सकते हैं।

5 .नया रशीद : अगर आपके पास जमीन का रशीद हैं तो सर्वे अधिकारी को दिखाकर आप अपने जमीन का सर्वे करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment