बिहार में मुखिया को मिला नया काम, सभी को जानना ज़रूरी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने राज्य के सभी पंचायतों के मुखिया को एक बड़ा काम दिया हैं। मुखिया को उस काम को अनिवार्य रूप से करना होगा।

खबर के मुताबिक गर्मियों के दिनों में जल का स्तर नीचे चला जाता हैं। जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता हैं। इसी को देखते हुए पीएचइडी ने विभाग के प्रभारी पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत के मुखिया से अगस्त महीने तक जल स्तर का फीडबैक लेने को कहा है। 

बता दें की मुखिया को इसकी जानकारी देनी होगी की उनके पंचायत में जल का स्तर क्या हैं। साथ ही ये भी बताना होगा की उनके पंचायत के किस गांव में जल की किल्लत हो रही हैं। इससे लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। 

साथ ही साथ पंचायत वार जल स्तर का ब्योरा तैयार कर वैसे पंचायतों में मरम्मती दल भेज कर शत प्रतिशत चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी और जल स्तर की तुलनात्मक समीक्षा भी की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने बैठक भी की हैं जिसके ये फैसला लिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment