बिहार के इस रूट पर आज से चलेंगी नयी पैसेंजर ट्रेनें

न्यूज डेस्क: बिहार में पैसेंजर ट्रेनों के सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बिहार में धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा हैं। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो रही हैं।

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पांच अप्रैल यानि की आज से भागलपुर-जमालपुर एवं जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। इस रूट पर जो लोग पैसेंजर ट्रेन से सफर करते हैं वो इन ट्रेनों से सफर कर सकते हैं।

बता दें की रेलवे इन पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों से एक्सप्रेस का किराया वसूलेगा। लोगों को टिकट लेते समय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना होगा। रेलवे ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। यात्रीगण इस बात का ध्यान रखें।

खबर के मुताबिक रेलवे वर्धमान समेत रामपुरहाट-गया और जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया पहले से ही वसूल रहा है। वहीं आज से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से भी रेलवे एक्सप्रेस का किराया ही बसूलेगा।

0 comments:

Post a Comment