मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क, केंद्र ने दी मंजूरी

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में मेगा फ़ूड पार्क बनने जा रहा हैं। इस फ़ूड पार्क बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से दी जा चुकी हैं।

खबर के मुताबिक केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है की मुजफ्फरपुर के मोतीपुर ब्लॉक के लिए मेगा फूड पार्क स्वीकृत किया गया हैं। बहुत जल्द इस पार्क का निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की इस मेगा फूड पार्क के अंदर करीब 30 इंडस्ट्री यूनिट्स आयेगी। इन 30 इंडस्ट्री युनिट्स के आने के बाद करीब चार सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश होगा। इसके बाद इस पार्क का निर्माण बड़े स्तर पर किया जायेगा। 

इस मेगा फूड पार्क के निर्माण को लेकर नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा। अब केंद्र ने इस पार्क के निर्माण को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी हैं। इस मेगा फूड पार्क के निर्माण होने से करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment