पटना के फतुहा इलाके में अभी सस्ती है जमीन, जानें कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग पटना में अपना एक घर बनाना चाहते हैं। लेकिन जमीन की अधिक कीमत होने के कारण लोग पटना में घर नहीं बना पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे पटना के फतुहा इलाके में मौजूद जमीन के कीमत के बारे में। क्यों की इन इलाकों में अभी जमीन सस्ती हैं। लेकिन आने वाले सालो में इसकी कीमत बढ़ जाएगी।

पटना के फतुहा इलाके में अभी सस्ती है जमीन, जानें कीमत। 

1 . मोस्तफ़ापुर में 4 लाख से 32 हजार प्रति डिसिमिल तक।

2 .वारिशपुर में जमीन का सर्किल रेट 1 लाख 12 हजार जबकि ब्रांच रोड में 60 हजार रुपये प्रति डिसीमल हैं।

3 .गोविंदपुर दरिया में मुख्य सड़क पर आवासीय जमीन का सर्किल रेट 4 लाख रुपए। जबकि ब्रांच रोड में 2.24 लाख प्रति डिसमिल है। 

4 .बता दें की मुख्य सड़क और ब्रांच रोड पर नियाजीपुर में जमीन की कीमत एक लाख से 90 हजार प्रति डिसिमिल चल रहा हैं। 

5 . पटना के गया रोड इलाके का जमीन सर्किल रेट धनरुआ में 1.62 से 1.20 लाख तथा रूपसपुर में 1.21 से 96 हजार रुपये प्रति डिसिमिल हैं।

0 comments:

Post a Comment