बिहार में सभी को मिलेगी नौकरी, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

न्यूज डेस्क: बिहार में तकनीक की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं। जिससे युवाओं में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। क्यों की नीतीश सरकार के नए कदम से युवाओं को नौकरी तलाश करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

खबर के मुताबिक छात्रों को नौकरी देने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग राज्य में प्लेसमेंट सेल बनायेगा। ताकि पढ़ाई के बाद बाद छात्रों को कैंपस में तुरंत नौकरी मिल जाये और उन्हें नौकरी के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें।

सरकार के इस कदम से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और पढ़ाई ख़त्म होते ही उन्हें नौकरी मिल जाएगी। बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग इसको लेकर तैयारी में जुट गया हैं।

बता दें की विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक भी की है। साथ ही साथ अधिकारियों से कहा है की इस वर्ष तक प्लेसमेंट सेल बनकर तैयार हो जायेगा। इससे बिहार में पढ़ाई कर रहे छात्रों को फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment