CM नीतीश ने रातों रात लिए 5 बड़े फैसले, बिहार में हुआ लागू

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सीएम नीतीश ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसे फैसले को बिहार में लागू किया गया हैं। राज्य में रहने वाले लोगों को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें।

CM नीतीश ने रातों रात लिए 5 बड़े फैसले, बिहार में हुआ लागू। 

1 .सीएम नीतीश ने 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसका पालन सभी लोगों को करना होगा।

2 .सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल राज्य में आशिंक लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसमे कई तरह की पाबंदियां होगी।

3 .सीएम नीतीश ने कहा है की राज्य में सभी मास्क लगायेंगे, दुकानों में सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

4 .बिहार के सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस में एक दिन में सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही आय़ेंगे। सभी को कोरोना गाइडलाईन का पालन करना होगा।

5 .अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोगों शामिल होंगे। श्राद्ध औऱ शादी-ब्याह में 200 लोगों को शामिल होने की मंजूरी होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सिर्फ 50 प्रतिशत सवारी ही चलेंगे। सिनेमा घर में  सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही टिकट मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment