खबर के अनुसार उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित करते डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि गया का तिलकूट, बाढ़ की लाई, सिलाव का खाजा, मनेर का लड्डू, नवादा का अनरसा की ब्रांडिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा की बिहार के इन व्यंजनों का विदेश में एक बिक्री-केंद्र खोला जाये, जिससे इसकी न सिर्फ ब्रांडिंग-मार्केटिंग होगी, बल्कि इससे रोजगार के भी मौके बढ़ेंगे। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा भी कई तरह की पहल की जा रही हैं।
आपको बता दें की गया का तिलकूट, बाढ़ की लाई, सिलाव का खाजा, मनेर का लड्डू, नवादा का अनरसा की मांग दूर-दूर तक की जाती हैं। देश-दुनिया में बिहार के इन व्यंजनों को खूब पसंद किया जाता हैं। लोग दूर से बिहार इन व्यंजनों के लुफ्त लेने आते हैं।
0 comments:
Post a Comment