खबर के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर अमल करते हुए अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों की सेहत को लेकर बिहार सरकार ये बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। बहुत जल्द राज्य के सभी स्कूलों में दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
बता दें की वर्तमान समय में राज्य के करीब एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) दिया जाता हैं। इन बच्चों को बहुत जल्द नाश्ता भी दिया जायेगा। साथ ही साथ सभी स्कूली बच्चों का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने प्री-नर्सरी और प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए मध्याह्न भोजन से पहले नाश्ता देने की योजना को सहमति दी है। बहुत जल्द बिहार में इसे लागू किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment