बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान, पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

खबर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना है। पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, जहानाबाद जिले में बारिश हो सकती हैं। लोगों को गर्मी से भी निजात मिल सकता हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का बिहार पर ज्यादा असर नहीं होगा। हालांकि राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। कुछ इलाकों में बिजली चमक सकती हैं और बूंदाबूंदी के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment