पटना : बिहार की GDP में 15% की उछाल, महंगाई 15 राज्यों से कम

पटना : मंगलवार को देश के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार में महंगाई दर देश के 15 राज्यों से कम बताया गया हैं। वहीं पिछले साल की तुलना में बिहार के GDP में 15% की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई हैं। 

खबर के अनुसार इस आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया हैं की सालाना प्रति व्यक्ति आय 43 हजार 605 रुपये से 49 हजार 470 हो गई है। साल 2021-22 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय में भी 13.5 प्रतिशत की उछाल हासिल की है, जो कई राज्यों से बेहतर हैं। 

इतना ही नहीं इस आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बिहार की जीविका योजना को देश का सबसे सफल योजना माना गया हैं। साथ ही साथ इसे जमीनी अर्थव्यवस्था के लिए उपयोगी बताया गया हैं। बता दें की बिहार में गांव-गांव तक इस योजना का विस्तार हैं। 

वहीं इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया हैं की बिहार के गांव में गुजारा करना आम आदमी के लिए आसान है पर शहरों में महंगाई ज्यादा होने के कारण आम आदमी को गुजारा करना गांवों के मुकाबले थोड़ा कठिन हैं। वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया हैं की प्रदेश की 28.9% आबादी ही कामकाजी है, जबकि बड़ी आबादी काम की तलाश में निराश हैं। 

0 comments:

Post a Comment