यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 18 शहर बनेंगे सेफ सिटी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले छह महीने के अंदर यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 18 शहरों को सेफ सिटी बनाया जायेगा। इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा दी गई हैं।

सीएम ने गुरुवार को प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छह महीने में 18 शहरों को सेफ सिटी बनाएंगे। इसके लिए नगर विकास व गृह विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, वृंदावन-मथुरा, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, सहारनपुर, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, मेरठ, शाहजहांपुर और गौतमबुद्धनगर को सेफ सिटी बनाया जायेगा। 

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है की स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, सेफ सिटी व आत्मनिर्भरता के आधार पर नगरीय निकाय को पुरस्कृत किया जाएगा। मंडल में प्रथम आने वाली नगर पालिका को दो करोड़ और प्रदेश में प्रथम आने वाले नगर निगम को 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment