खबर के अनुसार विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन के कमीशनिंग के कारण इस रूट्स से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया हैं। इसलिए यात्रा करने से पहले अपने ट्रेनों का शेड्यूल ऑनलाइन चेक कर लें।
पटना से बेंगलूरु की 12 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 03259 : दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 03 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03260 : एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03245 : दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 04 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 06510 : दानापुर -केएसआर बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03246 : एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29 सितंबर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03241 : दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29 सितंबर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03242 : एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03251 : दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 01, 02, 08 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03252 : एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 03, 04, 10 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 06509 : केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन केएसआर बेंगलूरु से 02 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03247 : दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 03248 : एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 30 सितंबर एवं 07 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी ।
0 comments:
Post a Comment