डेंगू को लेकर पटना-बक्सर समेत 38 जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में डेंगू का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के अलग-अलग जिलों से डेंगू के 275 नए मामले सामने आये हैं। जिसे देखते हुए पटना-बक्सर समेत 38 जिलों में अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में डेंगू के सबसे ज्यादा 68 नए मरीज मिले हैं। जबकि मुंगेर में डेंगू के 19 नए मरीज की पुष्टि हुई हैं। वहीं भागलपुर में 18, बेगूसराय में 16, मुजफ्फरपुर में 16 और वैशाली में डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। 

बता दें की इन जिलों के अलावे बिहार के अन्य कई जिले में भी डेंगू के नए मरीज की पुष्टि की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल डेंगू के 245 मरीजों का इलाज चल रही हैं। वहीं कई जिलों के निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भर्ती हैं।

डेंगू से बचने के उपाय। 

बारिश के पानी को आस-पास जमने न दें। 

फूल-पौधें वाले गमले में पानी बदलते रहें। 

कूलर में अगर पानी है, तो उसे चेंज करते रहें।

रात में सोते समय मच्छरदानी का इतेमाल करें।

पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।

इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।

ज्यादातर डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में काटता है, इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाये।

0 comments:

Post a Comment